दर्शन पसलकर को दो इंसाफ (सौजन्य-नवभारत)
अकोला: अकोट में दो दिनों पूर्व दर्शन पलसकार नामक एक 9 वर्षीय मासूम बालक की हत्या, उसके सौतेले पिता द्वारा कर दी गयी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे जिले को झक झोरकर रख दिया। इस घटना का निषेध सभी लोगों द्वारा किया गया। इस क्रूर हत्या की घटना के निषेधार्थ अकोट में एक सर्व दलीय पदाधिकारियों की बैठक हुई और इस घटना का सभी दलों द्वारा तीव्र निषेध किया गया।
सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने अकोट के उप विभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर तथा उप विभागीय पुलिस अधिकारी अनमोल मित्तल, थानेदार अमोल मालवे को एक निवेदन दिया। इस निवेदन द्वारा मांग की गयी है कि, इस मासूम बालक के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इस बालक के सौतेले पिता आकाश कान्हेरकर तथा इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी गौरव गायगोले को फांसी की सजा दी जाए।
यह भी कहा गया कि, इस मामले में किसी भी सबूत के पीछे समय बर्बाद न करते हुए यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए व दोनों आरोपियों को कठोर सजा दी जाए। इसके पश्चात दर्शन पलसकार तथा विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के नेता अनिल आप्पा गोंडागरे के निधन पर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
अधिकारियों को निवेदन देते समय विभिन्न राजनीतिक दलों के राजेश नागमते, दिलीप बोचे, योगेश नाठे, पुरुषोत्तम चौखंडे, माया म्हैसने, उषा गिरनाले, मनीष कराले, सारंग कराले, डा।गजानन महल्ले, सारंग मालाणी, मनोज खंडारे, अमोल पालेकर, हरीश टावरी, विठ्ठल वाकोड़े, विशाल भगत, श्याम गावंडे, सागर उकंडे, अनिकेत कुलट, डा. विशाल इंगोले, शैलेश इंगोले, राजेश भालतिलक, अजहर शेख, अफजल खान, विक्रम सिंह ठाकुर, राजेश चंदन, विजय वीरवाणी, विलास बोड़खे, नीलेश चंदन, संजय वर्मा, आकाश बरेठिया, प्रकाश गीते के साथ साथ अनेक मान्यवरों की उपस्थिति रही।
संपत्ति में हिस्से का डर! सौतेले बेटे को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
इस मामले में जिस मासूम बालक की हत्या की गयी उसके सौतेले पिता आकाश कान्हेरकर तथा उसका मित्र जो कि इस हत्याकांड में शामिल था गौरव गायगोले को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां इन दोनों को 7 जुलाई तक पीसीआर में रखने के आदेश दिए गए।