
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Akola Online Fraud: अकोला में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर बड़े मुनाफे का लालच देकर एक गृहिणी से 1 लाख 71 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद खदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता चंदा वानखडे (57), निवासी कोठारी वाटिका, मलकापुर को 5 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 के बीच तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कॉल किया। ये लोग खुद को अभय शर्मा, अजय शर्मा और राहुल मुक्ती बताकर महिला से लगातार संपर्क में थे।
आरोपियों ने पीड़िता को ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और इसी बहाने उनसे बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड और खाता जानकारी हासिल कर ली। विश्वास जमाने के लिए आरोपियों ने पहले एक QR कोड भेजकर 5,000 रुपए निवेश करने को कहा।
शुरुआती निवेश पर 400 रुपए का मुनाफा दिखाए जाने के बाद महिला को उन पर भरोसा हो गया। इसके बाद पीड़िता ने धीरे-धीरे 78,312 रुपए तक का निवेश कर दिया।
इसके बाद आरोपियों ने 2.92 लाख रुपए का मुनाफा दिखाते हुए 30 प्रतिशत प्रोफिट फीस के नाम पर 87,771 रुपए और मांग लिए। महिला ने यह रकम भी भेज दी। लेकिन इसके बाद ठगों ने GST और अन्य शुल्कों का बहाना बनाकर भुगतान वापस करने में टालमटोल शुरू कर दी। कई बार संपर्क करने पर भी कोई स्पष्ट जवाब न मिलने पर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
यह भी पढ़ें:- ‘सामना’ से संसद तक…कैसे बने संजय राउत शिवसेना की ताकत? राजनीति के साथ पत्रकारिता में भी किया कमाल
खदान पुलिस ने थाना निरीक्षक मनोज केदारे के मार्गदर्शन में बीएनएस की धारा 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम साइबर तकनीक के सहारे आरोपियों के मोबाइल नंबर और खातों की जानकारी खंगाल रही है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से यह संगठित साइबर ठगी का मामला लग रहा है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।






