ड्रोन से तेंदुए की निगरानी करते वन विभाग के कर्मचारी (फोटो नवभारत)
Akola Leopard News: अकोला शहर से सटे न्यू तापडिया नगर में तेंदुए के कथित विचरण की खबर से नागरिकों में दहशत फैल गई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से खोज अभियान शुरू किया है। हालांकि अब तक विभाग को तेंदुए के पदचिह्न नहीं मिले हैं, लेकिन नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
शुक्रवार सुबह नागरिकों ने तेंदुए को देखे जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्वास थोरात के नेतृत्व में गजानन गायकवाड, क्षेत्र सहायक, मानद वन्यजीव रक्षक बाल कालणे और वनरक्षक एसएस तायडे सहित टीम ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच की।
पदचिह्न न मिलने के बावजूद नागरिकों के बयानों के आधार पर तेंदुए की मौजूदगी की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। इसी कारण न्यू तापडिया नगर क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है और ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि तेंदुए को सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में वापस भेजने के लिए बचाव दल पूरी तरह तैयार है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे भयभीत न हों, बल्कि सतर्कता और संयम बनाए रखें।
तेंदुआ दिखने पर तुरंत वन विभाग के टोल फ्री नंबर 1926 पर सूचना दें। तेंदुए को देखकर शोर या हंगामा न करें। शाम और सुबह के समय अकेले बाहर न निकलें, समूह में जाना अधिक सुरक्षित है। बच्चों को अकेले बाहर खेलने न दें। पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान या गोठे में रखें।
यह भी पढ़ें:- नागपुर मनपा का महासंग्राम: कौन जीतेगा प्रभाग 3 की जंग? निधि की कमी से विकास का कबाड़ा
रात में घर के दरवाजे, खिड़कियां और गेराज बंद रखें। घर के आसपास अनावश्यक झाड़ियाँ और घास साफ करें। वन विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा उपाय है।