प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा चरण शुरू! जानिए किसे मिलेगा घरकुल का फायदा
प्रधानमंत्री आवास घरकुल योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। जिसके अंतर्गत वाशिम जिले में 80000 से ज्यादा नागरिकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। साल 2018 में आवास प्लस ऑनलाइन सर्वे किया गया।
Akola News In Hindi: प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) घरकुल योजना के दूसरे चरण में जिले में 82 हजार 915 नागरिकों का पंजीयन हुआ है। वर्ष 2018 में आवास प्लस ऑनलाइन सर्वेक्षण व्दारा तैयार किए प्रतीक्षा सूची में समावेश नहीं होनेवाले, यंत्रणा व्दारा अपात्र ठहरनेवाले व उसी प्रकार से अभी पात्र रहनेवाले परिवारो का इस सुधारित सर्वेक्षण में समावेश किया गया है।
ग्राम पंचायत स्तरो पर नियुक्त कर्मचारी और सहयोगियों ने गांव गांव जाकर यह सर्वेक्षण पूर्ण किया है। इस में 35 हजार 518 नागरिकों ने स्वंय तो 47 हजार 397 नागरिकों ने सहाययो की मदद से पंजीयण किया है। जिनके नाम सूची में नहीं था, व उसी प्रकार से बेघर और कच्चे मकान में रहनेवाले परिवार को भी आवास प्लस ऐप पर पंजीयन का अवसर दिया गया था।
अभी इन सर्वेक्षण के नामे शासन के निकष नुसार जांच करके पात्र ठहरेनवाले नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में घरकुल मंजूर किए जानेवाले है। इस योजना से जिले के हजारो बेघर व कच्चे मकानों में रहनेवाले परिवारों का स्वंय मालकी का घर का सपना पूरा होनेवाला है।
जिस से इन नागरिकों में बड़ा खुशी का माहौल है। इस के पूर्व पीएम आवास योजना से पहले चरण में बड़े प्रमाण में घरकुलों को मंजूरी दी गई, अब आवास प्लस ऐप सर्वेक्षण के आधार पर दूसरे चरण में जिले के पात्र परिवारों की सूची तैयार किए जानेवाली है। इस के अनुसार घरकुलों को मंजूरी मिलनेवाली है।
आवास प्लस ऐप पर घरकुल के लिए हुए सर्वेक्षण में रिेसोड तालुका सबसे अव्वल होकर यहां पर कुल 17 हजार 229 नागरिकों ने पंजीयन किया है़। इन में से 7 हजार 947 नागरिकों ने स्वंय तो बाकी नागरिकों ने सहायको के मार्फत पंजीयन किया है, इसी प्रकार से कारंजा तालुका में 13 हजार 610 नागरिकों ने पंजीयन किया है, मंगरुलपीर तालुका में 13 हजार 306 नागरिकों ने, मानोरा तालुका में 13 हजार 499 नागरिको ने, मालेगांव तालुका में 12 हजार 726 नागरिकों ने, वाशिम तालुका में 12 हजार 545 नागरिकों ने घरकुलों के लिए पंजीयन किया है। जिले में कुल 82 हजार 915 नागरिकों ने पंजीयन किया है। इन में से 35 हजार 518 ने स्वंय तो बाकी ने सहायको की मदद व्दारा पंजीयन किया जाने की जानकारी मिली है। अब सर्वेक्षण में प्राप्त नामों की छंटनी की जाएगी व शासन के निकष नुसार पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरणे में मंजूरी दिए जानेवाली है। जिस से जिले के हजारो बेघर व कच्चे मकान में रहनेवालो को शीघ्र ही स्वंय के घर मिलने की संभावना जतायी जा रही है।