(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
बारामती : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)नेता अजित पवार हाई-प्रोफाइल बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अपने भतीजे एवं प्रतिद्वंद्वी NCP(SP)के युगेंद्र पवार पर एक बड़ी जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहे हैं। युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी का शरद पवार ने जबर्दस्त तरीके से समर्थन किया था। निर्वाचन आयोग की ओर से मुहैया करायी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ रहे अजित पवार को 1,29,993 वोट मिले हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे युगेंद्र पवार से 72,809 वोट अधिक हैं।
युगेंद्र पवार को 14 राउंड की मतगणना के बाद 57,184 वोट मिले हैं। अजित पवार के चुनाव प्रभारी किरण गूजर ने दावा किया कि 20 राउंड में से 18वें राउंड की मतगणना के बाद NCP प्रमुख ने 88,782 मतों की बढ़त हासिल कर ली है।
महाराष्ट्र में 288-सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे और आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। ताजा रुझानों के अनुसार, अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP महाराष्ट्र में प्रभावशाली प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है। पार्टी यहां 36 सीट पर आगे है और चार पर जीत दर्ज कर ली है। इसके विपरीत, शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP 11 सीट पर आगे है और एक पर जीत दर्ज कर चुकी है। अजित पवार की पत्नी एवं राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार ने बारामती के लोगों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि अजित की जीत का अंतर एक लाख से अधिक हो जाएगा।
सुनेत्रा पवार ने कहा, ‘‘मैं बारामती के लोगों का एक बार फिर अजित पवार पर भरोसा जताने और उनके पीछे एकजुट होने के लिए आभारी हूं। उन्होंने दिखाया कि बारामती उनका परिवार है।” उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार की जीत बारामती में उनके द्वारा किए गए विकास की स्वीकृति है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के साथ-साथ वे भी चाहती हैं कि राज्य के नए सीएम अजीत पवार बनें। उल्लेखनीय है कि 2019 के चुनाव में अजित पवार ने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में 1,65,265 के अधिकतम अंतर से जीत हासिल की थी।
पुणे जिले में एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में, राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल राकांपा उम्मीदवार एवं विधायक दिलीप वलसे पाटिल ने अंबेगांव निर्वाचन क्षेत्र में 16वें दौर की मतगणना के बाद राकांपा (शरद चंद्र पवार) देवदत्त निकम से 2,542 मतों की बढ़त बना ली है। वलसे पाटिल को 87,595 और निकम को 85,053 वोट मिले। चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने वाले एवं राकांपा (शरद चंद्र पवार) उम्मीदवार हर्षवर्धन पाटिल इंदापुर में अपने राकांपा प्रतिद्वंद्वी और सत्तारूढ़ विधायक दत्तात्रेय भरणे से पीछे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से मुहैया करायी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, भरणे को 60,925 वोट और पाटिल को 45,266 वोट मिले हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)