रोहित पवार व नितेश राणे (सोर्स: सोशल मीडिया)
अहमदनगर: देश में हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में साल अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इस बीच राज्य की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। अब नेताओं का दल बदलने का दौर भी शुरू हो जाएगा। कई राज्यों में मंत्रिमंडल विस्तार भी होगा।
इसी बीच बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता रोहित पवार राज्य में मंत्री पद पाने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार के संपर्क में है। इस दावे ने सियासी गलियारों में एक बार फिर से हलचल मचा दी है।
नितेश राणे ने दावा किया है कि रोहित पवार मंत्री पद के लिए अजित दादा के संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि राेहित पवार अजित पवार के पक्ष में नजर आएंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में झटके के बाद महागठबंधन डैमेज कंट्रोल में जुट गया है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शिंदे की महागठबंधन सरकार के रुके हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। कैबिनेट विस्तार को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति अक्सर गरमाई रहती है।
कई नेताओं ने पहले भी खुलकर मंत्री पद की चाहत जाहिर की थी। लेकिन शिंदे सरकार का रुका हुआ कैबिनेट विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए शिंदे सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है।
इधर रोहित पवार परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर हमलावर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ भाई-भतीजावाद की आलोचना करते हैं तो दूसरी तरफ कई परिवारों को तोड़ कर अपने साथ मिला रहे है। टूट रहे हैं और नेता कब्जा कर रहे हैं।