
उज्जैन में पुलिस बल तैनात
Ujjain Tarana Violence: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना में गुरुवार रात शुरू हुआ विवाद शुक्रवार दोपहर बाद हिंसक रूप ले बैठा। हालात इतने बिगड़ गए कि स्थिति संभालने के लिए 9 थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात करना पड़ा। शुक्रवार दोपहर एक पक्ष ने एक दुकान और एक बस में आग लगा दी, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार, गुरुवार शाम एक युवक के साथ मारपीट से शुरू हुआ यह विवाद शुक्रवार को बड़े पैमाने पर हिंसा में बदल गया। उपद्रवियों ने 13 बसों में तोड़फोड़ की। इसके विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तराना थाने का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। संगठनों ने आरोपियों का जुलूस निकालने और उनके घरों पर कार्रवाई की मांग भी की। इस दौरान थाने परिसर में जमकर नारेबाजी हुई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात किया है। वहीं, जुमे की नमाज भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर की नमाज के बाद तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं शुरू हुईं।
हिंसा के दौरान एक बस को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि 13 अन्य बसों में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा 13 कारों और 6 घरों को भी नुकसान पहुंचा है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब तक 15 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को टियर गैस के साथ सड़कों पर तैनात किया गया है।
गुरुवार शाम विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर (बुंदेला) बड़े राम मंदिर के सामने सुखला गली में खड़े थे। इसी दौरान ईशान मिर्जा और कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे और उनसे वहां खड़े होने को लेकर सवाल किया। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और झगड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें- इस राज्य में मुसलमानों के लिए तेजी से फैल रही नफरत, इस चौंकाने वाली रिपोर्ट में और क्या कहा गया?
आरोप है कि बाद में कुछ युवकों ने सोहेल ठाकुर पर पीछे से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में सप्पन मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, ईशान मिर्जा, सलमान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है।






