उज्जैन में कांग्रेस पार्टी की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का समापन
MP Congress in Ujjain: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन आज एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम का केंद्र बनने जा रही है। कांग्रेस पार्टी यहां ‘किसान न्याय यात्रा’ और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के समापन के अवसर पर एक विशाल जनसभा और रैली का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के दिग्गज नेता शामिल होकर किसानों के मुद्दों और कांग्रेस द्वारा कथित चुनावी धांधली को लेकर भाजपा सरकार पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं।
यह आयोजन सुबह 11:30 बजे चिमनगंज मंडी में एक जनसभा के साथ शुरू होगा, जिसके बाद किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश परमार के अनुसार, यह आंदोलन किसानों को न्याय दिलाने, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और गरीबों-पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई की शुरुआत है। कार्यक्रम के अंत में, किसानों की खराब हो चुकी सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा जाएगा। इस मंच पर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत दिखा रही है।
कांग्रेस इस आयोजन के जरिए अपने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को भी निर्णायक मोड़ दे रही है। पार्टी नेताओं ने मंच से खुलकर आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें “वोट चोरी” करके सत्ता में आई हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ इस चोरी को उजागर किया है, और अब पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह अभियान मध्य प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरा है, और आज उज्जैन में इसका समापन हो रहा है, जिसमें पार्टी के बड़े नेता एकजुट होकर सरकार को घेर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के मणिपुर दौरे की सुगबुगाहट से पहले बड़ी बगावत, 43 भाजपाईयों ने कर दी बेवफाई
किसानों के मुद्दे इस रैली के केंद्र में हैं। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसान जब खाद और यूरिया मांगता है तो उसे लाठियां मिलती हैं। बिजली कटौती से किसान त्रस्त है और सरकार सोयाबीन जैसी फसलों का उचित भाव भी नहीं दे पा रही है। फसलें खराब होने के बावजूद किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है। इन्हीं सब ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए कांग्रेस ने ऐलान किया कि वह किसानों की आवाज को पुरजोर तरीके से सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।