मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया (फोटो- सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विधवा महिला और उसकी बेटी पर दिनदहाड़े लाठियों से हमला किया गया। एक दर्जन से अधिक नकाबपोश गुंडे अचानक उनके कच्चे मकान पर टूट पड़े और निर्ममता से पिटाई करने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद जमीन को लेकर है, जिस पर दबाव बनाकर अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही थी। डरी-सहमी पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के समय महिला अपने घर की मरम्मत करवा रही थी। तभी हमलावर बाइक से पहुंचे और अचानक लाठियों से हमला शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में उनका मकान गिरा दिया गया और मां-बेटी पर जमकर लाठियां बरसाईं गईं। पीड़ित परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और न्याय की मांग कर रहा है।
जमीन विवाद बना हमले की वजह
सीधी जिले के अमिलिया बाजार क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने पति की मृत्यु के बाद बच्चों के साथ रह रही है। हाल ही में वह अपने कच्चे मकान की मरम्मत करवा रही थी, लेकिन इसी दौरान पड़ोसियों से जमीन विवाद गहराता गया। मामला इतना बढ़ गया कि आरोप है, पड़ोसी ने गुंडों को बुलाकर हमला करवाया।
वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश शुरू
घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। नकाबपोश गुंडे लाठी लेकर आते दिख रहे हैं और मकान को तोड़ते व मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार हालात बेकाबू हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि अनीता सिंह की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बात को लेकर लगातार विवाद चल रहा है, जिसमें पड़ोसी ने गुंडे बुला लिए। बदमाश बाइक से पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।