मध्य प्रदेश के सिवनी में ट्रेनी विमान क्रैश, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
MP Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक में गुरुवार शाम एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रेडबर्ड एविएशन कंपनी का यह ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट गोपालगंज के पास आमगांव क्षेत्र में लगभग 6:30 बजे क्रैश हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान उड़ान अभ्यास के दौरान अचानक असंतुलित होने लगा और नीचे आते हुए सीधे 33 केवी हाई-वोल्टेज लाइन से टकरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के डैने जैसे ही बिजली के तारों से टकराए, जोरदार चिंगारियां निकलीं और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने पायलट और उसके साथ ट्रेनिंग ले रहे युवक को विमान के केबिन से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। दोनों को बाद में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
सूकतरा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यदि विमान कुछ और सेकंड तक हाई-वोल्टेज तारों से संपर्क में रहता, तो आग लगने या बड़े विस्फोट जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो सकती थी। उन्होंने इस क्षेत्र में मौजूद बिजली की ऊंची लाइन के पास विमान संचालन को जोखिमपूर्ण बताया और सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी ट्रेनिंग के दौरान दो बार विमान रनवे पर दौड़ते समय पलट चुका है, जिससे प्रशिक्षण व्यवस्थाओं और सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने एयर स्ट्रीप के पास से 33 केवी लाइन को हटाने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
वहीं, रेडबर्ड एविएशन मैनेजमेंट ने बयान जारी कर कहा कि विमान में सवार इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। कंपनी ने घटना की जानकारी संबंधित विभागों को दे दी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें:- जिस IndiGo ने पूरे देश में मचाया हाहाकार, उसी से विदेश भागे गोवा अग्निकांड के आरोपी; हुआ बड़ा खुलासा
बिजली विभाग की टीम ने तात्कालिक रूप से पावर सप्लाई बंद कर दी और क्षतिग्रस्त तारों को ठीक करने का कार्य शुरू किया। विमान का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसे हटाने के लिए तकनीकी टीम तैनात की गई है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है।