
कॉन्सेप्ट फोटो - एआई
MP crime news: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत और भरोसे को तार-तार कर दिया है। यहां एक मुस्लिम शख्स ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक शादीशुदा हिंदू महिला की जिंदगी पूरी तरह बर्बाद कर दी। खुद को ‘सोनू’ बताकर आरोपी ने महिला को अपने प्रेम जाल में ऐसा फंसाया कि उसका बसा-बसाया घर उजड़ गया। पांच साल तक प्यार के नाम पर शारीरिक शोषण का यह खेल चलता रहा, जिसका अंत बेहद दर्दनाक हुआ।
इस साजिश की शुरुआत साल 2020 में राम मंदिर क्षेत्र में हुई थी, जब आरोपी इमरान ने 30 वर्षीय महिला से अपनी पहचान छिपाते हुए खुद को हिंदू बताया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2023 में उसने दोबारा संपर्क साधा और शादी का झूठा वादा कर महिला को पति से तलाक लेने के लिए उकसाया। आरोपी की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर महिला ने जुलाई 2023 में अपना घर छोड़ दिया और सितंबर से दोनों नयागांव में एक किराए के कमरे में पति-पत्नी की तरह रहने लगे।
दोनों के साथ रहने के दौरान, एक दिन फोन पर हुई बातचीत ने आरोपी की असलियत सामने ला दी। महिला को पता चला कि जिसे वह सोनू समझकर प्यार कर रही है, वह असल में इमरान है। यह सच जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बावजूद, शादी की आस में वह उसके साथ रही। नवंबर 2024 में जब महिला का आधिकारिक तलाक हो गया, तो इमरान ने अपना असली रंग दिखा दिया। दिसंबर 2025 में शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने महिला को बेरहमी से पीटा और अपनाने से साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे ब्रेस्ट पर हाथ मारा..गालियां दी’ मुंह में मूत्र विसर्जन की धमकी देने वाली दरोगा का बड़ा खुलासा
मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी ने पीड़िता को पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दी। आखिरकार हिम्मत जुटाकर जब महिला थाने पहुंची, तो पुलिस जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि ‘सोनू’ बना इमरान एक अपराधी है और पहले भी ड्रग तस्करी के गंभीर आरोप में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।






