राजा रघुवंशी हत्याकांड, फोटो- सोशल मीडिया
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है। एसआईटी ने अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने बताया कि केस से जुड़ी अतिरिक्त फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ एक पूरक चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में सह-आरोपी के रूप में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, भवन मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरबार शामिल हैं। इन तीनों पर सबूत मिटाने और सोनम को छुपाने में मदद करने का आरोप है। फिलहाल ये तीनों जमानत पर हैं।
शुक्रवार की देर रात मेघालय पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या के सिलसिले में सोहरा सब-डिवीजन के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सोनम, राज कुशवाहा और तीनों हमलावरों ने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। जांच के तहत क्राइम स्पॉट की पहचान पहले ही की जा चुकी है।
पुलिस का दावा है कि सोनम, राज और उनके साथियों आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान ने हत्या की साजिश रची थी। इन सभी ने पूछताछ में हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। यह हत्या उस वक्त की गई जब राजा और सोनम हनीमून पर मेघालय गए हुए थे।
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। 20 मई को वे हनीमून पर मेघालय पहुंचे और 23 मई से दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव वेइसाडोंग झरने के पास एक घाटी में मिला। पुलिस को सोनम 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, जिसके बाद उसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की। जांच में सामने आया है कि सोनम, शादी से पहले से ही राज कुशवाहा के साथ संबंध में थी और शादी से खुश नहीं थी। इसके चलते उसने पति की हत्या की योजना बनाई। हत्या में शामिल तीनों अन्य आरोपी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किए गए।
यह भी पढ़ें: धोती-कुर्ता पहनकर आया चोर…मार दिया बड़ा हाथ, दिल्ली के लाल किले से सोने एक करोड़ का कलश चोरी
मेघालय पुलिस ने अब तक पांच लोगों को हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरक चार्जशीट के साथ आगे और गिरफ्तारी हो सकती है।