पन्ना जिले में अवैध मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अवैध मदरसे पर बुलडोजर की कार्रवाई का मामला सामने आया है। वक्फ बिल पास होने के बाद अवैध मदरसे को लेकर शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद संचालकों ने खुद ही इस अवैध मदरसे को गिरा दिया। बताया जा रहा है कि वक्फ बिल पास होने के बाद इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। मदरसे पर बुलडोजर की कार्रवाई की वजह भी सामने आई है। मध्यप्रदेश के भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा के शिकायत करने पर अधिकारियों ने संचालकों को इसका नोटिस दिया था।
दरअसल पन्ना जिले में एक अवैध मदरसा बना हुआ था। अवैध रूप से बने इस मदरसे को लेकर एक मुस्लिम व्यक्ति ने शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद वीडी शर्मा ने भी शिकायत की थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने अवैध मदरसे को लेकर संचालकों को नोटिस थमा दिया। नोटिस मिलने के बाद संचालकों ने खुद ही बुलडोजर बुलाकर मदरसे पर चलवा दिया।
प्रशासनिक अधिकारी ने भेजा था नोटिस
इस मामले की जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मदरसा संचालकों को नोटिस भेजा गया था। नोटिस के बाद मदरसे पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी थी। प्रशासन मदरसे पर कार्रवाई कर पाता, उससे पहले ही संचालकों ने उसे ध्वस्त करना शुरू कर दिया। मदरसा संचालकों ने खुद ही बुलडोजर बुलाकर मदरसे को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार पन्ना की बीडी कॉलोनी में पिछले 30 सालों से अवैध मदरसा चलाया जा रहा था। पिछले कुछ सालों में लगातार कई नोटिस दिए गए, लेकिन मदरसा संचालकों ने इसका पालन नहीं किया।
मामला कई सालों से कोर्ट में लेकिन अधिकारियों ने नोटिस दिया
हाल ही में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद सख्त कार्रवाई का नोटिस भेजा गया। इसके बाद मदरसा संचालकों ने खुद ही बुलडोजर बुलाकर अवैध मदरसे को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इस मामले पर मदरसा संचालक ने दावा किया कि उन्होंने शुरू से ही स्थानीय ग्राम पंचायत से अनुमति ली थी। संचालक ने कहा कि यह क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आता है, इसलिए निर्माण को अवैध माना गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से यह मामला कोर्ट में चल रहा था, लेकिन हाल ही में कानूनों में हुए बदलाव के बाद अधिकारियों ने नोटिस भेजा था, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बयान दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग उनके पास आए थे और उन्होंने अधिग्रहित वक्फ की जमीन पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के आने से अब इस तरह के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अब ऐसी संपत्तियों को चैनलाइज किया जाएगा और अलग-अलग तरीकों से अर्जित धन को अल्पसंख्यक समुदाय के विकास में लगाया जाएगा।