
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई का Video वायरल, बागेशवर बाबा को लेकर कही ऐसी बात
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर निकल के आ रही है। बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई से सभी रिश्ता तोड़ दिया है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते का त्याग करता हूं।
वीडियो मे शालिग्राम ने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने लिखित में डिस्टिक कोर्ट में दी है। बता दें कि शालिग्राम हमेशा विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं।
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने तोड़े सभी संबंध सोशल मीडिया पर दी जानकारी वीडियो वायरल !@BageshwarBaba_ @1008Sanatani pic.twitter.com/rAC2LOEBVv — मीडिया⚡वाला (@mediawala24) December 9, 2024
भाई शालिग्राम गर्ग से जुड़े विवाद को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने एक स्टेटमेंट जारी किया था। उन्होने एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि वह अपने भाई के इस कृत्य से काफी आहत हैं। इस मामले में उन्होने भाई शालिग्राम पर लगे आरोपों को लेकर पुलिस प्रशासन से जांच कर वैधानिक कार्रवाई की अपील भी की है। शास्त्री ने कहा कि वह भाई के नहीं बल्कि कानून के साथ हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में साफ तौर से कहा है कि वे कानून तोड़ने वालों के खिलाफ हैं। भाई के बर्ताव से उनका मन द्रवित है। इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि भारत में कानून है और हम देश के कानून के साथ हैं।
पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि इस प्रकार के कृत्यों से उनका मन क्षुब्ध है। क्योंकि हम अपने जीवन की एक ऐसी यात्रा पर निकले हैं जिसमें लक्ष्य तक पहुंचने की लंबी दूरी है। संघर्ष बहुत ज्यादा हैं। इन संघर्षों में ही पड़े रहेंगे तो अपने कार्य नहीं कर पाएंगे, हिंदू एकता नहीं कर पाएंगे। इस दौरान उन्होने अपील की कि गांवदारी और परिवार से जुड़ा विषय उनसे न जोड़ा जाए।
आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगा है। घटना के वायरल वायरल वीडियों में शालिग्राम को खुलेआम लाठी-डंडो से मारपीट करते हुए देखा जा रहा है। इस घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
देश की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें






