महाकाल मंदिर में मिलेगा एटीएम प्रसाद (सौ.सोशल मीडिया)
उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर से जुड़ी खबर सामने आई है जिससे बाबा महाकाल के भक्तों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मंदिर प्रशासन ने तय किया है कि प्रांगण में प्रसाद के लिए एटीएम लगाया जाएगा जिससे भक्त जितना चाहे उतनी मात्रा में प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। मंदिर में इस प्रकार की पहल से प्रतिदिन दर्शन के लिए आ रहे भक्तों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मंदिर प्रशासन द्वारा शुरु की जा रही इस पहल के अनुसार, लड्डू मशीन में पैसा डालते ही प्रसाद की थैली बाहर निकलेगी इसके लिए प्रसाद 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो की थैलियों में होगा। इतना ही नहीं मंदिर में 50 कुंटल से अधिक बेसन के लड्डुओं का प्रसाद तैयार किया जाता है और फिर इन्हें सभी 8 काउंटरों से श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। इस पहल से श्रद्धालुओं को सुविधा के मुताबिक निर्धारित राशि मशीन में डालकर उतने मूल्य का प्रसाद सहज तरीके से मिलेगा। वहीं पर प्रसाद एटीएम लगने के बाद हर वजन के प्रसाद का मूल्य लिखा होगा और निर्धारित मूल्य की रकम मशीन में डालते ही उतने वजन के प्रसाद की थैली बाहर आ जाएगी। बताया जा रहा है कि, इस प्रकार दिल्ली के एक भक्त ने यह प्रसाद एटीएम मशीन देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- क्या आपको बस और ट्रेन के सफर के दौरान होता है मोशन सिकनेस, लक्षण पहचानकर ऐसे पाएं आराम
मंदिर में इस प्रकार से प्रसाद मशीन लगने से फायदा मिलेगा। दर्शन के साथ ही प्रसाद के लिए भी भक्तों में धक्का-मुक्की देखने के लिए मिलती है, त्योहारों और सावन के महीने में भीड़ ज्यादा होती है. ऐसे हालात में इन काउंटर पर धक्का मुक्की जैसी स्थिति बन जाती है. इसके अलावा अलग अलग वजन के प्रसाद को लेकर भीड़ लग ही जाती है। वर्तमान में महाकाल मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की कीमत 400 रुपये प्रति किलो है. सामान्य दिनों में मंदिर प्रबंधन 30 से 40 किलो प्रसाद की बिक्री करता है। बता दें कि, शहर से बाहर चिंतमण मंदिर के पास महाकाल मंदिर के लिए प्रसाद बनाए जाते हैं. यहीं से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी 5 लाख लड्डू तैयार कर अयोध्या भेजे गए थे। इस प्रसाद को पाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते है।