MP : आपदा के नायक को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिफ्ट किया ट्रैक्टर, बताया-प्रेरणास्रोत
Jyotiraditya Scindia : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा के गिरिराज को ट्रैक्टर गिफ्ट किया है। गिरिराज ने बाढ़ प्रभावित इलकों में परिवारों की मदद की थी।
Union Minister Jyotiraditya Scindia : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हाल ही में आई बाढ़ के दौरान कई जगहों पर जमकर तबाही मचाई थी, जिससे लोगों को मुश्किलों का समना करना पड़ा था। इस दौरान लोगों के लिए मसीहा बनकर आए कोलारस विधानसभा के गिरिराज ने अपनी जान की परवाह किए बिना बाढ़ प्रभावित इलकों में परिवारों की मदद की और अपने ट्रैक्टर के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। गिरिराज की स्वार्थ सेवा को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसे सम्मानित करते हुए ट्रैक्टर गिफ्ट किया।
गिरिराज की स्वार्थ सेवा भवना से खुश होकर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिरिराज को ट्रैक्टर देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने आज पूरा किया। खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर पहुंचे और उन्होंने आपदा में नायक साबित हुए गिरिराज को ट्रैक्टर गिफ्ट में दिया।
अपनों के लिए हर पल समर्पितआपदा की घड़ी में साहस का जीवंत उदाहरण है मेरे शिवपुरी के लिलवारा गाँव का यह मेरा नौजवान बेटा गिर्राज।
बाढ़ के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने वाले इस जांबाज़ बेटे के लिए दुनिया की हर भेंट छोटी है। लेकिन उसके पराक्रम और हुए नुकसान की… pic.twitter.com/ndjozCa2lc— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 22, 2025
सिंधिया ने गिरिराज को बताया प्रेरणास्रोत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अपनों के लिए हर पल समर्पित आपदा की घड़ी में साहस का जीवंत उदाहरण है मेरे शिवपुरी के लिलवारा गांव का यह मेरा नौजवान बेटा गिरिराज। बाढ़ के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने वाले इस जांबाज बेटे के लिए दुनिया की हर भेंट छोटी है। लेकिन उसके पराक्रम और हुए नुकसान की भरपाई के लिए सम्मान स्वरूप उसे वादे अनुसार 12 घंटों के भीतर ट्रैक्टर भेंट किया। गिरिराज जैसे निस्वार्थ कर्मवीर ही मेरे जनसेवा पथ के प्रेरणास्रोत हैं।’
मदद करने के दौरान गिरिराज का ट्रैक्टर खराब हो गया था
बता दें कि पिछले दिनों तेज बारिश के साथ बाढ़ आई थी। तब गिरिराज ने पूरी रात बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया था। इस दौरान उसने न तो अपनी जान की परवाह की और न ही अपने ट्रैक्टर की चिंता। लगातार सेवा करते हुए उसका ट्रैक्टर गहराई में फंसकर बंद हो गया और उसका इंजन भी नष्ट हो गया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। लिलवारा गांव में उन्होंने आपदा पीड़ितों से संवाद किया, जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि गांव के युवा गिरिराज ने अपने ट्रैक्टर की मदद से कई ग्रामीणों की जान बचाई थी। इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए सिंधिया ने उसी समय गिरिराज को नया ट्रैक्टर देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने मात्र 12 घंटे के समय में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर पूरा कर दिखाया है।
Jyotiraditya scindia union minister jyotiraditya scindia has gifted a tractor to giriraj of kolaras assembly