कमला राजा हॉस्पिटल की महिला लेबर यूनिट में लगी आग
ग्वालियर : मध्य प्रदेश से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के ग्वालियर शहर में स्थित कमला राजा अस्पताल में बीते 15 मार्च 2025 की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। यह घटना अस्पताल के प्रसूति वार्ड में हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
कह जा रहा है कि, जिस वार्ड के ICU में आग लगी। वहां करीब 16 महिला मरीज भर्ती थी। आसपास के वार्डो में डिलीवरी के लिए आई 50 से ज्यादा महिला मरीज थी। जिन्हें सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मौके पर मौजूद मरीज के अटेंडरों के मुताबिक वह कुछ समझ पाते, उससे पहले AC के धुएं से दम घुटने लगा। जिसके बाद वे अपने महिला मरीजों और उनके नवजात बच्चो को लेकर भाग कर उन्हे शिफ्ट किया है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस भयंकर आग की सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं आग लगने के बाद प्रसूति वार्ड समेत पूरे अस्पताल से करीब 150 मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया।
#WATCH | Vinod Singh, SDM, Gwalior, says, ” A fire broke out on the air-conditioned Gyno unit, there were around 22 people there…people were evacuated first…the smoke spread very fast…all the patients were quickly evacuated, and they are being shifted…there are no… pic.twitter.com/2ENfZ4vAlv
— ANI (@ANI) March 15, 2025
मामले पर ग्वालियर के SDM विनोद सिंह ने कहा कि, “वहां कुल 22-23 लोग थे, जहां आग लगी थी।सबसे पहले वहां से लोगों को निकाला गया।धुआं बहुत तेजी से फैला। अब वहां के मरीजों को यहां स्थानांतरित किया जा रहा है।इसमें कोई चोट या जान का नुकसान नहीं हुआ है।”
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Madhya Pradesh: Atibal Singh Yadav, Fire Officer, Municipal Corporation, Gwalior, says, ” I got information that a fire broke out in the labour room, I gave information to 6 fire stations, the nearby fire tenders reached the spot immediately and controlled the… pic.twitter.com/zHl1lWUUQw
— ANI (@ANI) March 15, 2025
वहीं इस बाबत ग्वालियर नगर निगम उपायुक्त एवं अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने कहा कि, “मुझे सूचना मिली कि यहां लेबर रूम में आग लग गई है, मैंने 6 दमकल स्टेशनों को सूचना दी, आस-पास की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। यह आग AC ब्लास्ट होने से लगी है। यहां कोई जनहानि नहीं हुई है।”