जगदीश देवड़ा, सुप्रिया श्रीनेत (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के सेना पर दिए बयान को लेकर विवाद तेज हो गया है। देवड़ा ने बयान दिया था कि भारतीय सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। देवड़ा के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। इसी बीच कांग्रेस ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने देवड़ा के बयान पर नाराज़गी जताई है। श्रीनेत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भारत की पूरी सेना और सैनिक प्रधानमंत्री के चरणों के सामने नतमस्तक हैं, ये कहना है एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का। ये बात हिंदुस्तान का कोई व्यक्ति नहीं कह सकता है। जो सेना हमारे सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़ी है, जिस सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, उस सेना के बारे में ऐसा कहना बहुत बड़ा पाप है और बीजेपी के लोग लगातार ये पाप कर रहे हैं। बीजेपी में बलिदान का नहीं, मुखबिरी का खून है।’
डिप्टी सीएम देवड़ा का बयान बाहर आने पर कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, जगदीश देवड़ा से पहले राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह ने जो घिनौनी बात कही है, उससे पूरा देश हैरान है। सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक हैं, ऐसी बात इस देश का कोई इंसान कह ही नहीं सकता।
The Deputy Chief Minister of Madhya Pradesh, Jagdish Devda, says that the entire Indian Army and brave soldiers are bowing at the feet of Narendra Modi.
Can you imagine any Indian ever saying something as blasphemous and brazenly shameless as that?
The entire country is… pic.twitter.com/HGH31ohDBS
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 16, 2025
उन्होंने कहा, सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है। सेना की वजह से ही पूरा देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा, इस बार माफी मांगना काफी नहीं है। भाजपा मूक-दर्शक नहीं बनी रह सकती। प्रधानमंत्री मोदी भी चुप नहीं रह सकते।
कर्नल सोफिया कुरैशी विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह का जिक्र करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, अभी 48 घंटे भी नहीं बीते हैं, जब मंत्री विजय शाह ने देश की सबसे होनहार और वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में घिनौनी टिप्पणी की थी। विजय शाह पर कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर हुई भी तो उसकी पोल खुल गई। इससे साफ है कि बीजेपी विजय शाह को बचाने में जुटी है।