आज दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे यानि मित्रता दिवस मनाया जा रहा है यह दिन सच्चे दोस्तों को समर्पित दिन होता है। परिवार के बाद यह ही एक खास रिश्ता होता हैं जो आपको हर कदम पर साथ देता है। इस खास मौके पर आज आप भी अपने ऐसे ही कुछ सच्चे दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते है। जो आपके जीवन में किसी ना किसी मोड़ सारथी बने रहें।
हमारे जीवन में सिर्फ दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद अपनी पसंद से चुनते हैं। दोस्ती जाति, धर्म या सामाजिक स्थिति से परे होती है, प्राचीन धर्मग्रंथों में भी दोस्ती के सुंदर उदाहरण हैं, जैसे कृष्ण और सुदामा की मित्रता, या कर्ण और दुर्योधन की गहरी दोस्ती।
फ्रेंडशिप डे के शुरुआत की करें तो करीब 89 साल पहले, वर्ष 1935 में, इस दिन को मनाने की परंपरा शुरू हुई थी। यह परंपरा आज भी चल रही है।
दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है. हालांकि, भारत समेत मलेशिया, अमेरिका, बांग्लादेश जैसे देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे पर हम अपने दोस्तों को शुक्रिया कहते हैं, जो हर दुख और सुख में साथ खड़े रहते हैं. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आप दोस्तों के साथ आउटिंग, पार्टी या मूवी डेट प्लान कर सकते हैं।
आधे से ज्यादा चिंता तो केवल दोस्तों से परेशानी शेयर करने पर ही खत्म हो जाती है। एक दोस्त हर किसी के पास होना चाहिए, जिससे आप अपनी परेशानियों को शेयर कर सकें।