दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना शुभ नहीं माना जाता है।
Vastu Shastra:वास्तु-शास्त्र का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। वास्तु नियमों को नहीं जानने से कई बार हम घरों में ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जो हमारी तरक्की एवं काम में बाधा डालती है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में घर से लेकर ऑफिस यहां तक कि दरवाजे को लेकर भी कई नियम बताए गए है।
लेकिन, बता दें, कई लोगों की आदत होती है। घर के दरवाजे के पीछे हैंगर पर कपड़े, पन्नी आदि सामान को टांगने की। जो कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में आइए जानते है, दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना क्यों शुभ नहीं माना जाता है।
1. वास्तु-शास्त्र के अनुसार, दरवाजे के ऊपरी भाग का स्थान धन की देवी मां लक्ष्मी का होता है, इसलिए दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के लिए मना किया जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है। अगर आप चाहते है कि धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे तो दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने की गलती न करें।
2.कहते है, दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे घर परिवार के लोगों की तरक्की रुक जाती है। नौकरी व व्यापार में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
3. दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से रिश्तों में खटास भी आती है। परिवार मे अक्सर किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा बना रहता है।
4. इसके अलावा, घर में अक्सर लोग दरवाजे के पीछे हुक्स पर चाबी के छल्ले जरूर टांग देते हैं, जिससे हम जब भी दरवाजे को खोलते हैं तो चाबी की या धातु की आवाज आती है। वास्तु-शास्त्र की मानें तो, इस तरह की धातु की आवाज को ठीक नहीं माना गया है, क्योंकि यह नेगेटिव एनर्जी को लेकर आती हैं। इसलिए दरवाजे पर टकराने या फिर आवाज करने वाले किसी भी तरह की वस्तु को हुक्स ना टांगे।
5. दरवाजे के पीछे इन चीजों को टांगने की आदत है तो उसे सुधार लेना चाहिए। नहीं तो किसी भी कार्य में सफलता मिलने की संभावना कम हो जाती है।