हरियाली तीज पर इन चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक (सौ.सोशल मीडिया)
हरे रंग के इयररिंग्स- हरे रंग की साड़ी के साथ हरे रंग वाली लेटेस्ट डिजाइन की झुमकी आप खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें स्टाइलिश लुक देने के लिए कुंदन, अनकट डायमंड चुन सकती है।
हरे रंग की ज्वेलरी- हरे रंग की ज्वेलरी आप स्टेटमेंट चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप हरे रंग के अलावा व्हाइट स्टोन या पर्ल ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।
हरे रंग की मिनिमल ज्वेलरी- हरे रंग की साड़ी के साथ आप मिनिमल डिजाइन की ज्वेलरी चुन सकते है। मिनिमल में आपको गले से लगा चोकर और मैचिंग टॉप्स इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे।