सावन के महीने में हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा रखा जाता है इसका अर्थ है सावन के महीने में हरियाली वाले वातावरण में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का महत्व होता है। इस व्रत के मौके पर हरी साड़ी के साथ हरी चूड़ी पहनने के नियम होते है इसे लेकर ही आज हम आपको हरी चूड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताएंगे।
यहां पर हरी साड़ी के साथ आप प्लेन हरे रंग की चूड़ियां पहन सकती है इसके लिए गोल्डन कड़े या फिर चूड़ियों का सेट बनाकर पहनें तो आपके लिए अच्छा होगा। प्लेन हरी चूड़ी के साथ गोल्डन कड़े का सेट आपके लिए अच्छा रहेगा।
यहां पर प्लेन चूड़ी के अलावा अगर आप गोल्डन स्टोन वाली चूड़ी चुनती है तो अच्छा रहेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए भारी चूड़ी पहनना आसान नहीं होता है इसके लिए डिजाइन कड़े इसके साथ पहनें
हरे रंग के साथ लाल रंग का महत्व होता है इसके लिए आप हरे और लाल रंग की कॉम्बिनेशन वाली चूड़ी भी हाथों में पहन सकती है। ये आपकी सही दाम में आसानी से मिल जाएंगी. इस तरह की चूड़ी को आप ऑफिस भी पहन कर जा सकती हैं।
हरे, लाल रंग के अलावा अगर आप पीले रंग का चुनाव करते हैं तो आपके लिए अच्छा कॉम्बिनेशन होगा औऱ हाथों पर भी निखरेगा। फ्लोरल सूट या साड़ी के साथ इस तरह की चूड़ियां अच्छी लगेगी।
हरे रंग के अलावा आप मल्टीकलर चूड़ियों का ऑप्शन भी चुन सकती है। रेड, ग्रीन और येलो कलर के आउटफिट से साथ सही लगेंगी और आपके लुक को निखारेगी।