नई दिल्ली: इस दुनिया में मां जैसा कोई नहीं हो सकता, मां एक ऐसा व्यक्तित्व है जो निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों के लिए हर कदम पर मौजूद रहती है। दुनिया के इस खास और महत्वपूर्ण रिश्ते को और भी ज्यादा खास महसूस कराने के लिए हर साल पूरी दुनिया में ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है। जैसा की हम सब जानते है हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को ‘मदर्स डे’ (Happy Mothers Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल यह दिवस आज यानी रविवार यानी 8 मई को मनाया जा रहा है।
कहते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत और प्यारा रिश्ता कोई होता है तो वह मां और बच्चे का रिश्ता होता है। मां और बच्चे का रिश्ता अटूट होता है। मां बच्चे को बिना किसी शर्त और स्वार्थ के प्यार करती है। वह हमें बिना किसी स्वार्थ के अपने कोख में नौ महीने तक रखती है। इसके बाद जब हम इस दुनिया में आते हैं तो वह हमें खूब सारा प्यार और दुलार देती है। वह बच्चों का पालन पोषण करके उन्हें इस काबिल बनाती है जिससे वह इस दुनिया में जी सकें। तो आज ममता की मूरत हमारी मां को खास महसूस कराने के लिए हम आज आपके लिए ‘मदर्स डे’ स्पेशल बधाई संदेश लेकर आये है।
हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
Happy Mother’s Day
ख़ुशी में मां, गम में मां,
जिंदगी के हर पहलू में मां,
दर्द को भाप ले,
आंसुओं को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पे मां।
Happy Mother’s Day
एक हस्ती जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे
क्योंकि वह कोई और नहीं मां है मेरी
Happy Mother’s Day
“मां” की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी
कभी भूल के भी ना “मां” को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी
इन खास और खूबसूरत मेसेज के जरिये आप भी अपने मां को ‘मदर्स डे’ (Happy Mothers Day) की ढेर सारी बधाई दें और इस पल को और भी ज्यादा खास बनाएं।