
थैंक्सगिविंग डे 2024 (सौ.सोशल मीडिया)
Thanksgiving Day 2024: दुनिया में हर दिवस का महत्व होता है इसमें भारत के अलावा अमेरिका में एक खास फेस्टिवल मनाया जाता है जिसका नाम है थैंक्सगिविंग डे। यह नवंबर माह के अंतिम या चौथे गुरुवार को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का नाता किसानों से जुड़ा होता है। इस त्योहार को हर साल आज के दिन यानि 28 नवंबर को मनाया जाता है। अमेरिका के इस खास फेस्टिवल के बारे में चलिए जानते है आज।
यहां पर बताते चलें, अमेरिका में यह पारंपरिक त्योहार मनाया जाता है। यह एक तरह का हार्वेस्टिंग फेस्टिवल है, जिसकी शुरुआत 1621 में हुई थी। यह दिन परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर बिताने, स्वादिष्ट भोजन करने और बीते वर्ष के लिए आभार व्यक्त करने का एक अवसर होता है। बताया जाता है कि, इस दिवस को पहली बार 1621 में प्लायमाउथ, मैसाचुसेट्स में मनाया गया था।
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-
इतिहास में इस दौरान इंग्लैंड से आए तीर्थयात्री कड़ी सर्दी और अकाल से जूझ रहे थे। स्थानीय अमेरिकी लोगों, खासकर वैम्पानोग जनजाति ने उन्हें भोजन और खेती करने के तरीके सिखाए। यहां पर आगे चलकर पहली फसल के बाद, तीर्थयात्रियों ने वैम्पानोग लोगों के साथ एक तीन दिन का उत्सव मनाया, जिसमें भोजन, खेल और गाना-बजाना शामिल थे। इस दिवस को थैक्सगिविंग डे के रूप में मनाया गया।
हर साल इस दिन थैंक्स गिविंग डे मनाया जाता है इस दिन को मनाने के पीछे की वजह अपने परिवारजनों और दोस्तों के प्रति आभार जताने का दिन होता है। यह किसी भी व्यक्ति के प्रति शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है जो उसके जीवन में किसी ना किसी वजह से अच्छा साबित हुआ है। जिसके साथ की वजह से उसका कोई काम सफल हुआ। थैंक्सगिविंग हमें दूसरों की मदद करने और समुदाय में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। कई लोग इस दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन और कपड़े दान करते हैं।
यहां पर थैंक्सगिविंग के प्रति कई प्रकार की परंपराएं है जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है..
1- विदेशों में कई शहरों में थैंक्सगिविंग डे के दिन परेड आयोजित की जाती है। इसके अलावा फ्लोट, बैंड और अन्य मनोरंजन शामिल होते हैं।
2-इस खास दिन पर कई लोग अपने परिवार और दोस्तों को थैंक्यू लेटर लिखते हैं।
3- इस दिन टर्की खाया जाता है। यह सबसे फेमस खाने में से एक है जिसे स्टफिंग, मक्खन और ग्रेवी के साथ परोसा जाता है।
4-थैंक्सगिविंग को अमेरिकी फुटबॉल का दिन भी माना जाता है। इस दिन को लोग फुटबॉल खेलकर सेलिब्रेट करते है।






