नवरात्र में लगाएं माता कात्यायनी को इस प्रकार का भोग (सौ. सोशल मीडिया)
Chaitra Navratri Food: चैत्र नवरात्रि का दौर जहां पर चल रहा है वहीं पर इस दौर में हर कोई माता दुर्गा के नौ रूपों की आराधना बड़े ही सच्चे मन से कर रहे है। नवरात्रि के नौ दिनों में से आज छठवां दिन माता कात्यायनी की पूजा के लिए समर्पित है। कहते हैं कि, कात्यायनी माता की पूजा को शक्ति और विजय के प्रतीक के तौर पर जानते है।
माता कात्यायनी की पूजा में अगर आप केले और शहद से तैयार एक खास प्रकार का भोग अर्पित करते है तो माता की कृपा आपको मिलती है। चलिए जानते हैं इस खास प्रकार के भोग को बनाने की रेसिपी…
यहां पर माता कात्यायनी की पूजा में मीठा भोग केले और शहद की मदद से बना सकते है। केला ऊर्जा से भरपूर फल है, और जब इसे शहद के साथ मिलाकर भोग बनाया जाता है, तो यह स्वादिष्ट और पौष्टिक बन जाता है। चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें ये खास प्रकार का भोग…
क्या चाहिए सामग्री
यहां पर बताई गई सामग्रियों की मदद से आप केले और शहद की आसान रेसिपी तैयार कर सकते है जो इस प्रकार है…
यहां पर आप साबूदाना और ड्राईफ्रूट्स की मदद से एक खास प्रकार की खीर तैयार कर सकते है जिसे बनाना बेहद आसान है इसकी सामग्रियों के साथ जानिए आसान रेसिपी भी।
क्या चाहिए आवश्यक सामग्री
जानिए बनाने की रेसिपी