सीताफल के लड्डू बनाने की रेसिपी (सौ.सोशल मीडिया)
Sitafal laddu Recipe: दिवाली का त्योहार सबसे खास त्योहार में से एक होता है इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेशजी का पूजन किया जाता है। इस मौके पर अलग-अलग प्रकार के मीठे व्यंजन बनते हैं और भगवान को भोग में चढ़ाए जाते हैं। इस मौके पर हर भोग का महत्व होता है कहते हैं इससे माता प्रसन्न होती है और भक्तों पर कृपा बरसाती है।
इस तरह ही दिवाली के मौके पर अगर आप बेसन के लड्डू बनाने की सोच रहे है तो इस बार हम यूनिक लड्डू की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खाकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
सीताफल से बनाएं लड्डू
यहां पर आज हम आपको कस्टर्ड एप्पल यानि सीताफल से लड्डू बनाने की विधि के बारे में बता रहे है जो बेसन और बूंदी के लड्डू से भी ज्यादा टेस्टी लगते है।