किडनी की बेहतर हेल्थ के लिए कराएं टेस्ट (सौ.सोशल मीडिया)
3- पेट का उल्ट्रासोनोग्राफी:
किडनी की समस्या से बचने के लिए आप यह टेस्ट करा सकते है। पेट का उल्ट्रासोनोग्राफी किडनी के शेप और साइज को देखने के लिए किया जाता है, जिससे किडनी रोग को डायग्नोस किया जा सके। अगर किडनी का आकार और दिखावट सामान्य नहीं होता है, तो इससे पता चलता है कि उस व्यक्ति को किडनी रोग होने की संभावना है।