File Photo
सीमा कुमारी
नई दिल्ली: भगवान विष्णु को समर्पित ‘पापमोचनी एकादशी’ (Papmochani Ekadashi) इस साल 28 मार्च, दिन सोमवार को है। यह व्रत एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण और उत्तम व्रत है। ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य से जाने अनजाने किए गए पापों को श्री विष्णु क्षमा प्रदान करतें हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। ‘पापमोचनी एकादशी’ (Papmochani Ekadashi) व्रत में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी ही होता है। नहीं तो गलतियों से व्रत प्रभावित हो सकता है। आइए जानें इस बारे में.
ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक, एकादशी व्रत वाले दिन बाल, नाखून काटने और दाढ़ी बनाने से बचना चाहिए। यह परिवार के सभी सदस्यों पर लागू होता है।