(सौजन्य सोशल मीडिया)
सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाला ‘अखंड सौभाग्य’ का प्रतीक ‘हरियाली तीज’ का पावन पर्व इस बार 7 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। ये दिन हर सुहागिन महिला के लिए काफी अहम होता है। इस दिन महिलाएं साज-श्रृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। यह व्रत पति की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है।
हरियाली तीज एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो विशेष रूप से महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। इस खास दिन पर सुंदर दिखने और अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। जिन महिलाओं का ये शादी के बाद पहला व्रत होता है, वो इसके लिए काफी तैयारी करती हैं। इस दिन खूबसूरत लगने के लिए वो पार्लर जाकर फेशियल भी कराती हैं। अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो आप हरियाली तीज पर कुछ घरेलू फेस पैक की मदद से भी दमकती त्वचा पा सकती हैं। ऐसे में आइए जानें इन ब्यूटी टिप्स के बारे में-
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार,अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो आप हल्दी और बेसन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और 2 बड़े चम्मच दूध की जरूरत पड़ेगी। इन सभी चीजों को एक बाउल में लेने के बाद इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिल उठेगा।
आलू में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को काफी फायदा पहुंचाते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले 1 छोटे आलू को अच्छी तरह से पीस लें। आलू को पीसने के बाद इसमें 2 बड़े चम्मच गुलाब जल लेकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर इसे सादे पानी से धों दें। इस फेस पैक की मदद से आपको इंस्टेंट निखार अपने फेस पर नजर आएगा।
हरियाली तीज से एक दिन पहले आप बालों को अच्छे से शैम्पू कर लें और कोई भी हेयर पैक लगाएं जिससे बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएं। हरियाली तीज पर पारंपरिक लुक के लिए आप चोटी, जूड़ा, या खुले लहराते बाल रख सकती हैं। इस दिन आप बालों में गजरा या फूलों का उपयोग करें इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
लेखिका- सीमा कुमारी