भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड लैमी से फोन पर बात की। इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के संकल्प को दोहराया। बातचीत की जानकारी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी।
विदेश मंत्री ने शुक्रवार को ब्रिटेन के विदेश सचिव से फोन पर बात करने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से फोन पर बात हुई। हमारी चर्चा आतंकवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित थी, जिसके प्रति जीरो टॉलरेंस (शून्य सहिष्णुता) होना चाहिए।”
Had a phone call with UK Foreign Secretary @DavidLammy this afternoon.
Our discussions centered around countering terrorism, for which there must be zero-tolerance.
🇮🇳 🇬🇧
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 9, 2025
विदेश मंत्री ने इससे पहले गुरुवार की देर रात अमेरिका में अपने समकक्ष मार्को रुबियो समेत कई अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की। इस दौरान जयशंकर ने पाकिस्तान के किसी भी उकसावे वाले प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करने के भारत के संकल्प पर जोर दिया। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की वाशिंगटन की प्रतिबद्धता की सराहना की।
उन्होंने बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया। तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा।” इसके अलावा उन्होंने मंत्री ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी से भी बात की थी।
High Alert पर गुजरात: राष्ट्र विरोधी पोस्ट पर 4 के खिलाफ FIR
एंटोनियो तजानी से बात करते हुए विदेश मंत्री ने अपनी बात को दोहराया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये बातचीत गुरुवार की देर रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले के बाद की। पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के 36 सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए थे, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने नाकाम कर दिया। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के 2 लड़ाकू विमानों और एक मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को मार गिराया।