भारतीय जनता पार्टी और AIADMK आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि तमिलनाडु में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए बहुमत से जीतेगी और उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि एनडीए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव पलानीस्वामी के नेतृत्व में ही लड़ने जा रही है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि पलानीस्वामी कौन हैं? चलिए आपको बताते हैं।
पलानीस्वामी का पूरा नाम एडप्पाडी के. पलानीस्वामी है, जिन्हें ईपीएस के नाम से भी जाना जाता है। पलानीस्वामी का जन्म 12 मई 1954 को सलेम जिले के सिलुवमपलायम में हुआ था। उनके पिता का नाम करुप्पा गौंडर और मां का नाम थवलियाम्मल है। उनके पिता खेती करते थे।
जब पलानीस्वामी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उनका जुड़ाव छात्र संघ से हो गया था। फिलहाल पलानीस्वामी तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। 2017 से 2021 तक वे तमिलनाडु के 7वें मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं।
इसके अलावा पलानीस्वामी फिलहाल AIADMK के महासचिव हैं। 2017 से 2022 तक पलानीस्वामी AIADMK के संयुक्त समन्वयक थे। 2014 से 2022 तक वे AIADMK के मुख्यालय सचिव रह चुके हैं।
वहीं पलानीस्वामी 2011 से एडप्पाडी विधानसभा सीट से विधायक भी हैं। साल 2011 में जब तमिलनाडु में AIADMK की जीत हुई थी। उस वक्त जयललिता ने पलानीस्वामी को कैबिनेट में शामिल किया था।
इसके बाद जब 2016 के विधानसभा चुनाव में AIADMK ने दोबारा जीत दर्ज की तो उन्हें लोक निर्माण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया। 1998 के लोकसभा चुनाव में पलानीस्वामी ने तिरुचेंगोडे लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी।