शुभमन गिल, सारा तेंदुलकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड में अक्सर रिलेशनशिप की चर्चा होती रहती है। कभी अभिनेता और अभिनेत्रियां एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं और फिर साथ ना जमने पर अलग भी हो जाते हैं। इन सबके बीच बीते दिनों खबरें थी कि सारा तेंदुलकर का शुभमन गिल के साथ ब्रेकअप हो चुका है और अब सारा बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं।
हालांकि, इससे पहले सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ जुड़ता रहा है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धांत अब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि दोनों की तरफ से नहीं की गई है।
इस क्रिकेटर के साथ जुड़ चुका है सारा का नाम
दरअसल, एक समय था जब सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा जाता था। लेकिन हाल ही में शुभमन ने साफ कर दिया था कि वो फिलहाल अभी किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। वहीं अब सारा और सिद्धांत की नजदीकियों को लेकर फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं औैर कि कई बार साथ में उन्हें स्पॉट भी किया जा चुका है।
एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा कि सारा और सिद्धांत अपने रिश्ते को पब्लिक करने के मूड में नहीं हैं। उसने ये भी बताया कि “सिद्धांत और सारा की दोस्ती अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री बेहद शानदार है। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल और खुश दिखाई देते हैं। फिलहाल वो चीजों को लो-प्रोफाइल रखना चाहते हैं।”
सूत्र ने आगे यह भी कहा कि वो अपने इस रिश्ते को किसी बाहरी दबाव या लोगों के ध्यान से बचाना चाहते हैं ताकि यह बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सके।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन हैं सिद्धांत चतुर्वेदी?
अगर सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें, तो वो बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने फिल्म ‘गली बॉय’ से खूब लोकप्रियता हासिल की थी। रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर काफी प्रशंसा हुई थी। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘युध्रा’ में देखा गया था, जिसमें मालविका मोहनन उनके साथ थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
इन दिनों सिद्धांत के पास दो नई फिल्में हैं। जिसमें एक ‘धड़क 2’ है और फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। इसके अलावा ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’, जिसमें उनके साथ जया बच्चन और वामिका गब्बी भी होंगी। इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।