जॉली एलएलबी 3 और कांतारा चैप्टर 1 (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Diwali Box Office Collection: दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ, अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ थिएटर में धमाल मचा रही है, तो दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का भी दबदबा कायम है और दोनों फिल्में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। साथ ही दर्शक दोनों को खूब पसंद कर रहे हैं।
ऐसे में अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 74 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 29 करोड़, तीसरे हफ्ते में 7.3 करोड़ और चौथे हफ्ते में 3.9 करोड़ रुपये कमाए। 29वें दिन फिल्म का कलेक्शन 25 लाख रुपये, 30वें दिन 40 लाख, और 31वें दिन बढ़कर 67 लाख रुपये तक पहुंच गया। दिवाली के दिन यानी 32वें दिन शाम 7:10 बजे तक सैक्निल्क रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 25 लाख रुपये का बिजनेस किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 115.77 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं, ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 337.4 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 147.85 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई की। हालांकि 16वें दिन इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी और फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके बाद 17वें और 18वें दिन क्रमशः 12.9 करोड़ और 17 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली।
दिवाली के दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अब तक 8.75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 532.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि यह आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल रिपोर्ट आने के बाद इनमें बदलाव संभव है।
ये भी पढ़ें- कोई बनीं पटाखा, तो कोई फुलझड़ी, दिवाली पर रकुल-रश्मिका समेत इन बॉलीवुड हसीनाओं ने लगाई आग
अब सभी की निगाहें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘थामा’ पर टिकी हैं, जो 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इसके आने से ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ के शो और कलेक्शन दोनों पर असर पड़ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दिवाली के बाद बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म अपनी पकड़ बनाए रखती है, अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ या ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’।