आज का मौसम, एआई फोटो
Aaj ka Mausam: भारत में इस समय मॉनसून सक्रिय है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कहीं हल्की तो कहीं मूसलधार बारिश हो रही है। पश्चिम-मध्य भारत और इसके पास के उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, 14 से 17 अगस्त के बीच विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार और यनम में 13 अगस्त को, और तेलंगाना में 14 अगस्त को बहुत तेज बारिश की संभावना है। आइए जानते हैं आपके शहर का मौसम कैसा रहने वाला है…
दिल्ली में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही थी। मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज से 17 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके मद्देनजर विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एनसीआर से आने-जाने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक संबंधी सुझाव दिए हैं।
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital
(Visuals from Lajpat Nagar) pic.twitter.com/mmEhlQRDpA
— ANI (@ANI) August 14, 2025
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे के लिए मौसम की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अधिकतर जगहों पर और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान दोनों क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार की शाम से कई इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिसमें लखनऊ, आगरा, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती और उरई जैसे जिले शामिल हैं।
2 DAY’S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 13.08.2025 pic.twitter.com/NiDBTrHvIr
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 13, 2025
बिहार में आज मौसम के हालात भारी बारिश के संकेत दे रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 14 और 15 अगस्त को भी राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
वहीं, उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6-7 दिनों तक यहां भीषण वर्षा की संभावना है। आज के लिए भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: IMD Weather Alert: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तराखंड-हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम
वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर जारी है। लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मौसम विभाग ने अगले 6-7 दिनों के दौरान हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लगातार बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के कारण एक निम्न दाब (Low Pressure Area) विकसित हुआ है। इससे पूर्व से पश्चिम तक ट्रफ लाइन फैल गई है। अगले 3-4 दिनों में देश के पूर्व, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में सक्रिय और प्रबल मानसून का असर देखने को मिलेगा, हालांकि यह क्षेत्रवार अलग-अलग समय पर महसूस होगा। इस प्रभाव के चलते बंगाल से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक बारिश की संभावना बनी हुई है।