Criminal Justice Season 4 के सिर्फ 3 एपिसोड पर चिढ़े दर्शक
मुंबई: जियो हॉटस्टार पर पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 रिलीज हो चुकी है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके सिर्फ तीन एपिसोड ही प्रीमियर किए गए हैं। 29 मई को क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ तो दर्शकों के इंतजार की घड़ी खत्म हुई, लेकिन सिर्फ तीन एपिसोड देखने के बाद दर्शकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए दर्शक कह रहे हैं कि जियो हॉटस्टार खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है। ऐसा रहा तो सब्सक्राइबर इसे देखना छोड़ देंगे। क्रिमिनल जस्टिस 4 के बाकी एपिसोड हर गुरुवार को रिलीज होंगे।
जियो हॉटस्टार पर रिलीज की गई पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस 4 के आधी अधूरी कहानी देखकर दर्शक भड़क उठे हैं। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के सिर्फ तीन एपिसोड जारी किए गए हैं। बाकी के एपिसोड कब आएंगे इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। कहा यह जा रहा है कि हर हफ्ते एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा, लेकिन इसके बारे में औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। चिढ़े हुए दर्शक सोशल मीडिया पर कमेंट के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में अजय देवगन, 8 घंटे काम पर दी प्रतिक्रिया, बोले- ईमानदार मेकर्स…
एक यूजर ने लिखा है कि शो को इंस्टॉलमेंट में रिलीज करके दर्शकों के एक्सपीरियंस को क्यों खराब करते हो? सालाना सब्सक्रिप्शन की फीस के लिए हमारे पास इंस्टॉलमेंट का ऑप्शन नहीं होता है। 1499 रुपया एक बार में ही भरना होता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि जब शो इंस्टॉलमेंट में रिलीज करते हो, तो सब्सक्रिप्शन की फीस भी इंस्टॉलमेंट में लिया करो।
क्रिमिनल जस्टिस 4 रिलीज होने के बाद दर्शकों का गुस्सा जियो हॉटस्टार के प्रति फूटा हुआ दिखाई दिया है। दरअसल पंकज त्रिपाठी की यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आती है। लेकिन जियो हॉटस्टार ने सीजन 4 के सिर्फ तीन एपिसोड ही जारी किए हैं। कहानी अधूरी रह गई है। दर्शकों की उत्सुकता अपकमिंग एपिसोड को लेकर बढ़ी हुई है। लेकिन उनके पास यह जानकारी नहीं है कि अपकमिंग एपिसोड कब रिलीज होगा और इसी वजह से वह चिढ़े हुए हैं। एक अन्य यूजर ने साफ तौर पर लिखा है कि जियो हॉटस्टार खुद ही अपने सब्सक्राइबर को कम करने पर आमादा है।