समय के साथ हर किसी की उम्र बढ़ने लगती है जहां पर कम उम्र में खूबसूरती का तोहफा मिलता है। वही पर समय बढ़ने के साथ यही चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है। इसके लिए हम कितने भी महंगे प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल कर ले आराम नहीं मिलता है। उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां परेशान ना करें इसके लिए आज हम कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की जानकारी दे रहे है जो स्किन की चमक बनाते है।
सनस्क्रीन - गर्मी का मौसम हो या फिर कोई और मौसम आपको स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करना नहीं भूलना चाहिए। 30 की उम्र के बाद आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर दो से तीन दिन बाद करते है तो चेहरे पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। सूरज की किरणों से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाएं नहीं तो यह स्किन को डैमेज कर देंगी।
विटामिन C सीरम- आप चेहरे पर सनस्क्रीन के अलावा विटामिन सी का सीरम भी इस्तेमाल कर सकते है। इसका इस्तेमाल आप रोजाना करते है तो दाग-धब्बे चेहरे के हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी बाद में न हो। इस्तेमाल के लिए हर सुबह क्लीनजिंग के बाद और मॉइस्चराइज़र से पहले सीरम की 2-3 बूंद लगाएं।
नाइट क्रीम- आप चेहरे के लिए दिन में तो कई क्रीम लगाते ही है लेकिन आप त्वचा की समस्याओं को कम करने के लिए नाइट में भी एक क्रीम को लगा सकते है। अगर आप त्वचा पर नाइट क्रीम अप्लाई करते है तो इसका असर त्वचा पर आराम से पड़ता है।
मॉइस्चराइजर- उम्र बढ़ने के बाद स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स में बदलाव करने की आवश्यकता होती है।अगर आप 30 की उम्र में हायालूरॉनिक एसिड वाला मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी स्किन ज्यादा खिल उठेगी। उम्र के साथ चेहरे पर नमी बनाएं रखने के लिए आप मॉइश्चराइजर लगा सकते है।
आई क्रीम- आप आंखों के लिए इस प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है। समय के साथ-साथ आंखों के नीचे काले घेरे आने लगते हैं, जिससे चेहरे की सुंदरता कम होने लगती है। ऐसे में हर दिन आई क्रीम का इस्तेमाल करें। आई क्रीम आपकी त्वचा को डार्क सर्कल्स, फाइन लाइन्स और पफीनेस से बचाने में मदद करती है।