AI जो आने वाले समय में इन नौकरी को खा जाएगा। (सौ. Freepik)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब केवल एक तकनीक नहीं रही, यह धीरे-धीरे इंसानों की जगह लेती जा रही है। स्मार्ट मशीनें अब ऐसी भूमिकाओं को संभाल रही हैं जिन्हें कभी इंसानी हाथों की ज़रूरत होती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 5 वर्षों में 8 तरह की नौकरियां AI के निशाने पर हैं।
ट्रक ड्राइवर, टैक्सी चालकों और डिलीवरी बॉयज के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। सेल्फ-ड्राइविंग व्हीकल्स और ड्रोन्स अब सड़कों और आसमान पर दौड़ रहे हैं। तकनीक के स्मार्ट होते ही, इन जॉब्स की जरूरत घटती जा रही है।
पहले HR टीमें इंटरव्यू लेती थीं, रिज्यूमे स्कैन करती थीं। अब ये काम AI टूल्स कर रहे हैं जो उम्मीदवार की स्किल्स, बिहेवियर और परफॉर्मेंस का विश्लेषण भी करते हैं।
GitHub Copilot और ChatGPT जैसे टूल्स अब पूरे प्रोग्राम तैयार कर रहे हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और कोडिंग का काम, जो कभी सुरक्षित करियर माना जाता था, अब AI की वजह से कम होता जा रहा है।
डेटा एंट्री ऑपरेटर जो रिपोर्ट और फॉर्म भरते थे, अब उनकी जगह AI ले चुका है। वहीं कस्टमर सर्विस चैटबॉट्स अब इंसानों से तेज और सटीक जवाब दे रहे हैं।
ऑटोमेशन और रोबोटिक्स ने फैक्ट्रियों में मजदूरों की जगह लेना शुरू कर दिया है। वहीं बैंकिंग में अब क्लर्क्स की जरूरत घटती जा रही है, क्योंकि AI चैट और ऐप्स से काम हो रहा है।
मेल सॉर्टिंग से लेकर डिलीवरी तक अब AI और मशीनें संभाल रही हैं। जिससे पोस्टल वर्कर्स के काम में भी कटौती हो रही है।
AI जहां नौकरियां छीन रहा है, वहीं नई जॉब्स भी पैदा कर रहा है – जैसे AI इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट्स, मशीन लर्निंग एक्सपर्ट्स। ज़रूरत है री-स्किलिंग की। सरकार और कंपनियों को चाहिए कि लोगों को नई स्किल्स सिखाने के लिए ट्रेनिंग दें। “AI से डरने की नहीं, सीखने की जरूरत है।”