कंसेप्ट फोटो, नवभारत
चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खूंटपानी प्रखंड के बसाहातु गांव के ग्राम प्रधान मंजीत हैबुरू की गला कटी हुई लाश बरामद की गई है। इस दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों के बीच गहरा आक्रोश और भय व्याप्त है।
पुलिस के मुताबिक, मंजीत हैबुरू रविवार को अपने गांव से बाजार के लिए निकले थे, लेकिन रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों को चिंता होने लगी। अगली सुबह, सोमवार को स्थानीय लोगों ने बासा गमहरिया गांव के पास सड़क किनारे उनका शव देखा। शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना बेहद निर्मम तरीके से अंजाम दी गई है। हैबुरू का गला धारदार हथियार से रेता गया था, जिससे स्पष्ट है कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी।
सूचना मिलते ही पांड्रासाली पुलिस चौकी प्रभारी मृणाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंजीत हैबुरू एक लोकप्रिय ग्राम प्रधान थे और इलाके में उनकी अच्छी खासी पकड़ थी। ऐसे में व्यक्तिगत रंजिश, राजनीतिक द्वेष या किसी जमीन विवाद को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
झारखंड के संथाल परगना में भीषण गर्मी का प्रकोप, कई जिलों का पारा सामान्य से अधिक
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक ने भी मामले का संज्ञान लिया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने भी प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।