पुलिस को जंगल में मिला शव, फोटो- सोशल मीडिया
Murder in Jharkhand: बोकारो जिले में एक छात्र सूरज महतो का अधजला शव गांव के पास जंगल की झाड़ियों में पाया गया। शव पर एसिड से जलाए जाने के निशान भी पाए गए हैं। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल बना दिया है।
बताया जा रहा है कि सूरज बुधवार की शाम से लापता था। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह ग्रामीणों को जंगल में झाड़ियों के बीच एक अधजला शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव की पहचान सूरज महतो के रूप में हुई।
बोकारो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को सूरज का मोबाइल फोन भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। लोगों की मानें तो छात्र की किसी से कोई गहरी दुश्मनी भी नहीं थी। पुलिस तथ्यों की जांच में जुटी है। मोबाइल से काफी बातें स्पष्ट हो सकती है। मामले से आस पास के लोग भी दहशत में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: आज का मौसम: दिल्ली-NCR में मौसम होगा मेहरबान, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में होगी भारी बारिश
घटना की सूचना मिलते ही बेरमो डीएसपी बशिष्ट नारायण सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी और पेंक थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच की दिशा तय की। पुलिस ने सूरज के परिवार से भी पूछताछ की है, लेकिन कैमरे के सामने बयान देने से इनकार किया है।
डीएसपी बशिष्ट नारायण सिंह ने ऑफ कैमरा कहा कि इस मामले की हर एंगल से गहन जांच की जा रही है। तकनीकी और वैज्ञानिक आधारों पर जांच तेज की गई है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल गांव में भय और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।