पीएम नरेंद्र मोदी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Pm On Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बस चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है। इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीषण सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर की दुर्घटना पर कहा, “झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM… — PMO India (@PMOIndia) July 29, 2025
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
इनके साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे अत्यंत व्यथित करने वाली घटना बताया है। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन दुर्घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे। एक पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, “बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
(एजेंसी इनपुट के साथा)