चिराग पासवान (सोर्स:-सोशल मीडिया)
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए एनडीए मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा कर रही है। घटक दलों में सीट शेयरिंग होने के बाद चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी [रामविलास] का प्रदेश की चतरा सीट से चुनाव लड़ने का एलान हो चूका है। चतरा सीट लोजपा के खातें में जाने से अब झारखण्ड में चिराग पासवान की पार्टी ने एंट्री कर ली है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, लोजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण भारती, प्रदेश लोजपा अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने एक स्वर से मजबूती के साथ एनडीए के घटक दल के द्वारा चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया।
इसे भी पढ़े : पहलवान साक्षी मलिक का बयान, बबीता फोगट पर लगाए आरोप
इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल चुनाव से पहले और चुनाव के बाद एकजुट रहेंगे और राज्य में एनडीए की सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आजसू और लोजपा से औपचारिक घोषणा हो चुकी है और आज मैं जदयू अध्यक्ष से भी मिलने जा रहा हूं जल्द ही उनके द्वारा भी एक मंच पर औपचारिक घोषणा की जाएगी। चुनावी घोषणा पत्र को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए के द्वारा जल्द ही साझा घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : गलती से भेजा गया था मैसेज, सलमान खान को धमकी देने वाले ने मांगी माफी
बता दें कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर NDA हर बिंदु पर बारीकी से ध्यान देकर आगे बढ़ रही है और इसमें सबसे बड़ी बात यह सामने निकलकर आ रही है कि NDA अपने घटक दलों को लेकर भी बेहद गंभीर है तथा उन्हें सम्मान देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा झारखण्ड में ही डटें हुए है और पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर ग्राउंड लेवल पर पार्टी तथा गठबंधन को मजबूत करने के प्रयास में लगे हुए है। NDA में अबतक तो सबकुछ ठीक दिखाई पड़ रहा है और सभी दल एक सुर में चुनाव मजबूती से लड़ने की बात कह रहे।