बीजेपी नेता चंपाई सोरेन (सोर्स-सोशल मीडिया)
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी नेता तेजी सी पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं। वहीं, अब झारखंड के पूर्व सीएम और वर्तमान में बीजेपी नेता चंपाई सोरेन को लेकर जेएमएम नेता और हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है।
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद झारखंड का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने ऐसा बयान दिया जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है। चंपई सोरेन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “वे हमारे अभिभावक थे। अभी भी हैं। यह दुख की बात जरूर है कि वे दूसरी पार्टी में हैं। हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही घर लौट आएंगे।”
यह भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी में आया ‘नेताओं का पतझड़’, चुनावी मौसम के बीच ‘हेमंत’ के आमद की आहट!
बसंत सोरेन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी ने चंपई सोरेन को टिकट दिया है। बीजेपी ने उन्हें सरायकेला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। अगस्त में वे जेएमएम से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे। उनका दावा है कि इस बार झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। हेमंत सोरेन के भाई ने बीजेपी से जेएमएम में शामिल हुई लुईस मरांडी पर भी प्रतिक्रिया दी।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On upcoming State Assembly elections, Dumka MLA and CM Hemant Soren’s younger brother, Basant Soren says, “…Champai Soren was our guardian and he still is…It is a matter of sadness he is another party. We hope that he will return soon.” pic.twitter.com/ox2r8Lf9jf
— ANI (@ANI) October 22, 2024
बसंत सोरेन ने कहा कि कल वे विपक्ष में थीं, आज साथ हैं। आपस में कोई दुश्मनी नहीं है। जिसे जो अच्छा लगा, उसी पार्टी में शामिल हो गए। जिस पार्टी में वे थीं, उसके सिद्धांत उन्हें पसंद नहीं थे और आज वे हमारे साथ हैं।” आपको बता दें कि अभी तक झामुमो ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। बसंत सोरेन दुमका से विधायक हैं और झामुमो की युवा शाखा के अध्यक्ष हैं। उन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट मिलना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- झारखंड चुनाव 2024: RJD ने जारी की पहली लिस्ट, कोडरमा से सुभाष यादव को बनया उम्मीदवार
सीएम हेमंत सोरेन और उनके भाई के अलावा कल्पना सोरेन भी राजनीति में हैं। वह गांडेय सीट से विधायक हैं। झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं जहां दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्य की जनता इस बार किसे सत्ता की कुर्सी सौंपती है।