ट्रेन और ट्रक का एक्सीडेंट वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jasidih Train Accident Video: झारखंड के देवघर में लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। लापरवाही यह थी कि रेलवे क्रॉसिंग का गेट खुला छोड़ दिया गया, जिससे एक ट्रक ट्रेन के आने से ठीक पहले वहां से गुजर गया। ट्रेन ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार सुबह देवघर के नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। ट्रेन गोरखपुर से आसनसोल जा रही थी। जब ट्रक वहां से गुज़रा तो क्रॉसिंग का गेट खुला था और ट्रेन उससे टकरा गई। टक्कर से ट्रक बेकाबू हो गया और पास में खड़े दूसरे वाहनों से टकरा गया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और ट्रेन से टक्कर लगने के बाद बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रेन और ट्रक की टक्कर साफ दिख रही है। हादसे के बाद ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ, जिससे सड़क और रेल दोनों तरह का यातायात रुक गया।
फाटक पर कोई अटक गया है। कोई रपट गया है। #jharkhand pic.twitter.com/pPCAPiKead — Mukesh Mathur (@mukesh1275) January 22, 2026
इस घटना के बारे में आसनसोल डिविजन के PRO विप्लव बावरी ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, पूरी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। क्षतिग्रस्त ट्रेन को भी मौके से हटा दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। टीम पूरी जांच करेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: झारखंड बस हादसा: मातम में बदल गई बारात की खुशियां, ब्रेक फेल होने से पलटी बस; 9 की मौत, 80 घायल
गौरतलब है कि पहले भी नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक ट्रेन की टक्कर से हादसे का शिकार हो चुका है। उस घटना के बाद रेलवे मैनेजमेंट ने भरोसा दिलाया था कि ऐसे हादसे दोबारा नहीं होंगे। हालांकि, यह ताजा हादसा दिखाता है कि देवघर के रोहिणी में नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर अभी भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं।