पहलगाम में आतंकी हमला (सोर्स- सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को धर्म के आधार पर किया गया हमला बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और जैसे ही उन्होंने हिंदू नाम सुना, उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के समूह को निशाना बनाया।
इस दुर्दांत हमले में घायल लोगों की संख्या 10 बताई जा रही है। अब तक एक पर्यटक की मौत की पुष्टि हुई है। पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर समर्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। यह आतंकी संगठन पहले भी दूसरे राज्यों के लोगों पर हमला कर चुका है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर से तलाशी ली जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल लोगों ने बताया कि मैगी खा रहे पर्यटकों पर आतंकियों के एक समूह ने अंधाधुंध फायरिंग की। आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछकर अपनी क्रूरता दिखाई।
🚨आतंकियों हमला , जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला हिंदू युवक को गोली मारी, गोली मारने से पहले नाम और धर्म पूछा जम्मू कश्मीर सरकार की आय का मुख्य जरिया टूरिज्म है
ये हमला सीधे कश्मीर पर हुआ है #JammuKashmir #terrorattack #Pahalgam
pic.twitter.com/rqJO71PNeg — Ramesh Tiwari (@rameshofficial0) April 22, 2025
घायलों और मौके पर मौजूद लोगों ने कैमरे पर बताया है कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा और हिंदू नाम सुनते ही उन्हें गोली मार दी। जम्मू-कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटक श्रीनगर के साथ पहलगाम भी जरूर जाते हैं। यहां की बेताब घाटी काफी मशहूर है। पर्यटकों पर हमला बैसरन में हुआ। यह बेताब घाटी से 10 किलोमीटर दूर है।
पर्यटकों को निशाना बनाने वाले कुछ आतंकी पुलिस की वर्दी में थे। इस वजह से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी अंदाजा नहीं लगा पाए कि वे आतंकी हैं। यह भी पता चला है कि 2 से 3 हमलावर पुलिस की वर्दी में थे। घटना के बाद आईजी और डीआईजी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले भी गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया गया था।
1- विनो भट्ट, गुजरात
2- माणिक पाटिल
3- रिनो पांडे
4- एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र
5- डॉ. परमेश्वर
6- अभिजवन राव, कर्नाटक
7- अभिजावम राव, कर्नाटक
8- संतरू, तमिलनाडु
9- साहसी कुमारी, उड़ीसा
जम्मू-कश्मीर की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस घटना के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने आनन-फानन में रक्षा सचिवों की बैठक बुलाई है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत में मौजूद हैं। जबकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरे पर हैं।