कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में ग्रेनेड और कारतूस बरामद
Jammu Kashmir News: हंदवाड़ा पुलिस और सेना की नौगाम ब्रिगेड ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नियंत्रण रेखा के पास नीरियां जंगल में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। दो एम-सीरीज़ राइफलें, दो चीनी पिस्तौल, ग्रेनेड और ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जाँच जारी है।
Security forces foiled a major terror plot after Handwara Police and the Army’s Naugam Brigade, acting on specific input, busted a hideout in the Neeriyan Forest near the LoC. Two M-series rifles, two Chinese pistols, grenades and live rounds were recovered. An FIR has been… pic.twitter.com/hrVh7x8kAF — IANS (@ians_india) November 21, 2025
पुलिस ने इस दौरान दो एम-सीरीज़ असॉल्ट राइफलें और चार मैगज़ीन, तीन मैगज़ीन के साथ दो चीनी पिस्तौल और दो हथगोले बरामद किए
पुलिस ने बताया कि इस बरामदगी से आतंकवादी समूहों द्वारा विध्वंसक गतिविधियों के लिए क्षेत्र में हथियार भेजने के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कलमाबाद में एफआईआर भी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा नशामुक्त एवं आतंकमुक्त समाज बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार, 10 नवंबर को हुए इस ब्लास्ट के लिंक फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी, फिर कश्मीर और फिर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पाए गए हैं। दिल्ली ब्लास्ट का अंसार ग़ज़वत उल हिंद (AGUH) से कनेक्शन भी जांचा जा रहा है। इस मामले में मौलवी इरफ़ान से लेकर गिरफ्तार आतंकियों तक के लिंक का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें- लाल किले से लेकर कश्मीर तक हमने मारा…दिल्ली ब्लास्ट पर पाक का बड़ा कबूलनामा, अब कूटे जाएंगे आतंकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 नवंबर को पुलवामा जिले के कोइल स्थित उमर नबी के घर को सरकार ने ध्वस्त कर दिया था। उमर नबी का परिवार, जिसमें उसके माता-पिता, भाई और भाभी शामिल थे, उसी दो मंजिला घर में रहता था, जिसके सामने एक छोटा सा आंगन था। पुलवामा के अधिकारियों ने बताया था कि घर के निवासियों को बाहर निकालने के बाद उसे रातों-रात उड़ा दिया गया।