जम्मू में ब्लैकआउट (सोर्स- सोशल मीडिया)
श्रीनगर: शुक्रवार की सुबह एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में एलओसी पर धमाके की आवाज सुनाई दी है। एलओसी पर पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से गोलीबारी की है। बीती रात से ही दुश्मन लगातार एलओसी पर ड्रोन अटैक कर रहा है। जिसकी वजह से जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है।
पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने अब बेनकाब हो गया है। भारतीय सेना लगातार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को तबाह करने में जुट गई है। दोनों ही तरफ से क्रॉस फायरिंग हो रही है। पाकिस्तान को भारत लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Explosions heard near Line of Control (LoC)
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/vk346SUPxQ
— ANI (@ANI) May 8, 2025
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। यह कार्रवाई भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी के बीच की गई। हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश की, जो सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों का जोरदार जवाब दिया, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
भारत ने लक्ष्मण रेखा को बरकरार रखकर पाकिस्तान को पूरी तरह बर्बाद करने की ठान ली है। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को लगातार अंजाम देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना उनको मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान में भी पूरी रात धमाकों की आवाज आ रही थी। पाकिस्तान के सभी प्लानिंग को नाकाम करके भारत ने पड़ोसी मुल्क को उसकी औकात दिखा दी है।
पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, यूरोपीय यूनियन से बोले एस जयशंकर
गौरतलब है कि गुरुवार रात करीब 8 बजे जम्मू के कई इलाकों में जानबूझकर बिजली आपूर्ति काट दी गई। इसका मकसद किसी भी संभावित हवाई हमले या ड्रोन हमले को रोकना था। पाकिस्तान की ओर से लगातार हवाई निगरानी और ड्रोन घुसपैठ की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया। ब्लैकआउट से संभावित लक्ष्यों को छिपाने में मदद मिलती है, जिससे दुश्मन की निगरानी और सटीक निशाना लगाने की क्षमता प्रभावित होती है।