सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हाे गए हैं, उनका इलाज चल रहा है। कठुआ जिले में पिछले चार दिन से आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है।
गुरुवार सुबह राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ। ये जगह हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाली जगह से करीब 30 किलोमीटर दूर है।
कहा जा रहा है कि मारे गए आतंकी उसी ग्रुप का हिस्सा हैं, जो रविवार शाम हीरानगर में आधे घंटे से अधि समय तक चले एनकाउंटर के बाद भाग निकला था। रविवार को एसओजी ने पाकिस्तानी सीमा के पास सान्याल गांव में एक नर्सरी में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था।
बीते शनिवार को जानकारी मिली थी कि कम से कम 5 आतंकवादियों के दो गुटों ने शनिवार को घुसपैठ की। इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने घेराबंदी के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के लिए सामुदायिक भोजन की व्यवस्था की। अधिकारियों के अनुसार, पौधशाला में लकड़ियां इकट्ठा करने गईं कुछ महिलाओं ने आतंकवादियों को देखा और बताया कि उनकी संख्या पांच है।
आतंकवादियों की तलाश में सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जुटे हैं। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर, ड्रोन, यूएवी, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।
जम्मू-कश्मीर की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
माना जा रहा है कि आतंकियों के इस ग्रुप ने शनिवार को या तो नाले के रास्ते या सीमा पार से बनाई गई सुरंग के जरिए भारत में घुसपैठ की थी। आतंकियों के खात्मे के लिए डीजीपी ने कठुआ में डेरा डाल रखा हैं। पिछले 4 दिन से जम्मू रीजन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी भी मौजूद हैं।