सेना के अधिकारी ने सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की (सोर्स: पीटीआई)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार से आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। गुरुवार को इस ऑपरेशन के दौरान में सैनिक गायकर संदीप पांडुरंग शहीद हो गए थे। शुक्रवार को जम्मू के सैन्य अस्पताल में शहीद जवान संदीप को श्रद्धांजलि दी गई।
व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेन्द्र सिंह ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र समर्पित किया। अधिकारियों ने बताया कि मेजर जनरल सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारियों, पुलिस, बीएसएफ और नागरिक अधिकारियों ने तिरंगे में लिपटे शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी और पुष्पचक्र चढ़ाया।
किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा गुरुवार को शुरू किए गए घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांडुरंग शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के सिंहपोरा-चटरू इलाके में छिपे हुए चार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।
गायकर संदीप पांडुरंग महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले की अकोले तहसील के करंदी गांव के निवासी थे। वह किश्तवाड़ जिले में तैनात 17वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सेवारत थे।
अधिकारियों ने बताया कि चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गुरुवार सुबह किश्तवाड़ के चटरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है।
‘असली देशद्रोही तो कांग्रेसी हैं’, जयशंकर-राहुल विवाद में आया नया ट्विस्ट; मचा सियासी बवाल
व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि ‘‘अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और सर्वोत्तम चिकित्सा उपचारों के बावजूद उसकी मौत हो गई।”
आतंक विरोधी अभियान जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी जारी है। चटरू के जंगल में 3 आतंकी छिपे होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें खूंखार कमांडर सैफुल्ला भी हो सकता है। सुरक्षा बल दुर्गम पहाड़ी इलाके में गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं।