एनडीए के सफलता के लिए नरेंद्र मोदी को देश भर से मिल रही शुभकामनाएं
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी साबित हुई। बीजेपी और उसके सहोयगी दल यानी एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। यह तय है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। भारत के आम चुनाव पर दुनिया की नजर बनी हुई थी। एनडीए की सफलता और तीसरे टर्म के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत दुनिया के 50 ज्यादा नेताओं ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
कॉल करके दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन नरेंद्र मोदी को कॉल करके तीसरे टर्म के लिए शुभकामनाएं और एनडीए की सफलता के बधाई दी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी नरेंद्र मोदी को कॉल करके बधाई दी। इसके अलावा यूके के पीएम ऋषि सुनक ने भी पीएम मोदी को कॉल करके शुभकामनाएं और बधाई दी। UAE के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की आशा
शेख मोहम्मद बिन ने पोस्ट में लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार ऐतिहासिक रूप से निर्वाचित होने पर बधाई। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत अपनी आर्थिक प्रगति को बनाए रखेगा और पिछले दशक की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को आगे बढ़ाता रहेगा। हम आपसी लाभ और समृद्धि के लिए सहयोग के सभी क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की आशा करते हैं।
पीएम मोदी के साथ काम करने को उत्सुक
आम चुनाव शुरू होने के कुछ ही दिन पहले भारत दौरे पर आईं तंजानिया की राष्ट्रपति सुलुहु सामिया ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया की सरकार और जनता की ओर से मैं महामहिम नरेंद्र मोदी को भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं भारत-तंजानिया संबंधों को मजबूत करने और हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में आपके साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।
नेतन्याहू ने हिंदी में किया विश
दुनिया के तमाम नेताओं के अलावा युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी को खांस अंदाज में बधाई दी। नेतन्याहू ने मोदी को हिंदी में बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म x पर पोस्ट में लिखा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देता हूँ। भारत और इजराइल के बीच दोस्ती नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ती रहे, यही कामना है। बधाई हो!
बता दें कि बुधवार यानी पांच जून को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री पद का इस्तीफा पत्र सौंपा। इसके बाद उनके यानी नरेंद्र मोदी के आवास पर शाम को एनडीए की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से एनडीए दल का नेता बनाने का फैसला लिया गया है। जल्द ही नरेंद्र मोदी लगातार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण कर सकते हैं।