लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पहलगाम हमले और पाकिस्तान के साथ चल रहे गतिरोध के बीच भारतीय सेना की उत्तरी कमान की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को सौंपी जाएगी। लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा वर्तमान में भारतीय सेना के उप प्रमुख के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वे सेना मुख्यालय में डीजीएमओ और अंबाला स्थित खड़गा (स्ट्राइक) कोर के कमांडर के पद पर रह चुके हैं। वे 1 मई को उधमपुर में कार्यभार संभालेंगे।
हाल ही में जब सेना प्रमुख श्रीनगर आए थे, तो सुरक्षा समीक्षा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा भी उनके साथ गए थे, क्योंकि उन्हें 1 मई को कार्यभार संभालना था। उत्तरी कमान का मुख्यालय जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में है और यह एलओसी की सुरक्षा से लेकर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर संभालती है। लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा मौजूदा कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार की जगह लेंगे जो सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा भारतीय सेना के एक अनुभवी और प्रतिष्ठित पैदल सेना अधिकारी हैं, जिनका सैन्य करियर तीन दशकों से भी ज्यादा लंबा है। उन्होंने श्रीलंका में भारतीय सेना के मिशन ऑपरेशन पवन, सियाचिन ग्लेशियर ऑपरेशन ऑपरेशन मेघदूत, कश्मीर में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन ऑपरेशन रक्षक और 2001 के संसद हमले के बाद ऑपरेशन पराक्रम में सीमा पर तैनाती समेत कई चुनौतीपूर्ण ऑपरेशनों में हिस्सा लिया है।
इसके साथ ही साउथ ब्लॉक में वायुसेना के एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित अब चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ कमेटी (डिप्टी सीडीएस) बनने जा रहे हैं। वह सीधे सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अधीन काम करेंगे। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।
28-29 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इस उकसावे का संतुलित और प्रभावी तरीके से जवाब दिया। इससे पहले 27-28 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पार से गोलीबारी की थी।
पाकिस्तान ने किया भारत पर अटैक! राजस्थान को बनाया पहला निशाना, कहा- अगला हमला गोलियों से नहीं…!
पाकिस्तानी सेना की ओर से यह गोलीबारी बिना किसी उकसावे के की जा रही है। मंगलवार को कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की गई, जबकि कल कुपवाड़ा और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी की गई। दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शुक्रवार से ही पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से गोलीबारी की जा रही है।